अक्षय कुमार बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, ब्रह्मकमल टोपी में नज़र आये

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने आज सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में सीएम आवास पर मुलाकात की

अक्षय कुमार बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, ब्रह्मकमल टोपी में नज़र आये
JJN News Adverties

देहरादून. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने आज सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में सीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान अक्षय कुमार भी उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रहे थे. सीएम पुष्कर धामी ने यह टोपी उन्हें भेंट की हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने का सुझाव दिया गया है, जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है। वे यहां के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कलाकार के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं।

आपको बता दें इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन रीमेक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties