'खतरों के खिलाड़ी 14' के टॉप 3 कंटेस्टेंट की आ गई लिस्ट,जानिए कौन है वो दमदार खिलाड़ी ??

शो को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स और प्रोमो सामने आ रहे हैं। इन्हीं प्रोमो के जरिए सभी खिलाड़ियों को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। ऐसे में इस सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है।

'खतरों के खिलाड़ी 14' के टॉप 3 कंटेस्टेंट की आ गई लिस्ट,जानिए कौन है वो दमदार खिलाड़ी ??
JJN News Adverties

Khatron Ke Khiladi 14 Top 3 Contestants: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14'('Khatron Ke Khiladi 14') अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में टीवी के कई दमदार स्टार्स खतरों से खेलने के लिए पहुंचे थे। शो को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स और प्रोमो सामने आ रहे हैं। इन्हीं प्रोमो के जरिए सभी खिलाड़ियों को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। ऐसे में इस सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है। ये कंटेस्टेंट फिनाले में स्टंट परफॉर्म किया है। इन तीन कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' का विनर बनेगा। आइए देखते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?
रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के टॉप को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चर्चा में बनी हुई है। Biggboss_Tak की रिपोर्ट के अनुसार टॉप में सबसे पहला नाम टीवी एक्टर करणवीर मेहरा(Karanvir Mehra) का है। दूसरे नंबर पर गशमीर महाजनी और तीसरे पर कृष्णा श्रॉप हैं। हालांकि, इन नामों में सभी शालीन भनोट(Shalin Bhanot) का गायब है। सभी को उम्मीद थी कि शालीन टॉप भी नजर आएंगे। ऐसे में अब कृष्णा, गश्मीर और करण के बीच फाइनल में कांटे की टक्कर होगी। देखना होगा विनर की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties