SS Rajamouli की इस फिल्म ने रचा इतिहास, Statue Of Unity पर प्रमोट की जाने वाली पहली फिल्म बनी RRR 

साउथ के जाने-माने निर्माता एसएस राजामौली(ss rajamouli) की मूवी RRR का प्रमोशन Statue Of Unity पर हुआ है जहाँ आज तक किसी भी मूवी का प्रमोशन नहीं हुआ है

SS Rajamouli की इस फिल्म ने रचा इतिहास, Statue Of Unity पर प्रमोट की जाने वाली पहली फिल्म बनी RRR 
JJN News Adverties

साउथ सिनेमा(south cinema) धीरे-धीरे हर इंसान के दिलों में जगह बनाना शुरू कर रहा है। और सिर्फ लोगों के दिलों में राज ही नहीं कर रहा बल्कि नए-नए इतिहास भी रच रहा है। ऐसे ही एक इतिहास रचा है साउथ के जाने-माने निर्माता एसएस राजामौली(ss rajamouli) की मूवी RRR ने। दुनिया के सबसे ऊँचे स्टैच्यू यानी कि Statue Of Unity पर आज तक किसी भी मूवी का प्रमोशन नहीं हुआ है लेकिन राजामौली की RRR मूवी का प्रमोशन(RRR movie promotion) यहाँ हुआ है। 

RRR मूवी की रिलीज़ तारीख | RRR release date 

इस मूवी के फैंस काफी समय से इस मूवी को देखने के लिए काफी व्याकुल रहे है और सबके मन में बस एक ही सवाल है कि ये मूवी रिलीज़ कब होने वाली है(when will rrr release)। भारतीय सिनेमाघरों में RRR मूवी 25 मार्च को रिलीज़(rrr release date) होने जा रही है। 

RRR मूवी की कास्ट | RRR movie cast 

इस मूवी में कई दिग्गज कलाकार अपनी मौजूदगी पेश कर रहे है(rrr movie cast) जिनमे साउथ के सुपरस्टार राम चरण(ram charan) और जूनियर एनटीआर(junior ntr) का नाम तो शामिल है ही और इनके साथ ही बॉलीवुड(bollywood) के सुपरस्टार अजय देवगन(ajay devgn) और आलिआ भट्ट(alia bhatt) भी इस मूवी में अहम किरदार निभा रहे है। 


 

JJN News Adverties
JJN News Adverties