Instagram पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुईं मोनालिसा भोसले को अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
ENTERTAINMENT NEWS; Instagram पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुईं मोनालिसा भोसले को अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। खबर है कि वह इसके चलते अब अपने घर इंदौर भी वापस लौट चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाए थे कि कुछ लोग जबरन उनके टेंट में घुस आए और फोटो के लिए परेशान करने लगे। वहीं, एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सेल्फी के लिए लोग उन्हें घेरकर खड़े हैं।
एक्स पर शेयर किए वीडियो में मोनालिसा ने कहा, 'परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।'
महाकुंभ(Mahakumbh) में सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मोनालिसा(Monalisa) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मोनालिसा कह रही हैं की उनको जनता ने परेशान करके रख दिया है। उनके भाई के साथ मारपीट की गई। वह मेले माला की बिक्री नहीं कर पा रही है। लोगों के परेशान करने से उनके पिता उनको यहां से हटाना चाहते हैं। पहली बार महाकुंभ में आई मोनालिसा यहां रहना चाहती हैं।