Virat Kohli Hosts dinner For RCB Team: Anushka-Virat ने अपने रेस्टोरेंट में रखी RCB की टीम के लिए डिनर पार्टी, स्टाइलिश अंदाज में पहुंचा कपल, देखिए कौन-कौन से खिलाड़ी हुए शामिल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आज अपने One8 रेस्टोरेंट में आरसीबी की पूरी टीम के लिए डिनर पार्टी रखी. जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी शामिल हुए

Virat Kohli Hosts dinner For RCB Team: Anushka-Virat ने अपने रेस्टोरेंट में रखी RCB की टीम के लिए डिनर पार्टी, स्टाइलिश अंदाज में पहुंचा कपल, देखिए कौन-कौन से खिलाड़ी हुए शामिल
JJN News Adverties

Virat Kohli Hosts dinner For RCB Team: विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने अपने One8 रेस्टोरेंट में आरसीबी(RCB) की पूरी टीम के लिए डिनर पार्टी(Dinner Party) रखी. जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी शामिल हुए। इस डिनर पार्टी में विराट कोहली प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे थे, वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस दौरान लाइनिंग टॉप के साथ व्हाइट लूज पेंट में दिखीं. उन्होंने बालों को खुला रखा था और सिंपल मेकअप किया हुआ है.

आरसीबी के खिलाड़ी आकाशदीप(Akashdeep) भी विराट के होटल में डेशिंग लुक में डिनर करने पहुंचे.क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा(Cricketer Wanindu Hasaranga) भी विराट की डिनर पार्टी में पहुंचे. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स कैरी की थी.इसके अलावा सिद्धार्थ कौल(Siddharth Kaul) और केदार जाधव(Kedar Jadhav) को बस से एकसाथ उतरते हुए देखा गया.आरसीबी के सदस्य माइकल ब्रेसवेल(Michael Bracewell) भी विराट के थ्रो किए गए इस डिनर पार्टी में पहुंचे.जोश हेजलवुड(Josh Hazlewood) भी विराट के रेस्टोरेंट में डिनर के लिए स्पॉट किए गए.शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmed) भी इस डिनर पार्टी में नजर आए. जो ब्लैक शर्ट में कूल लग रहे थे.अनुज रावत(Anuj Rawat) विराट की डिनर पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे.
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties