शिव-पार्वती की विवाह स्थली में पहुँच रहे हजारों भक्त देखिए कैसे गूंज रहा मंदिर , हमारी इस रिपोर्ट में

शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में इस यात्राकाल में अभी तक 2.50 लाख श्रद्धालु अखंड ज्योति के दर्शन कर चुके हैं।

शिव-पार्वती की विवाह स्थली में पहुँच रहे हजारों भक्त  देखिए कैसे गूंज रहा मंदिर , हमारी इस रिपोर्ट में
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण(Triyuginarayan) में इस यात्राकाल में अभी तक 2.50 लाख श्रद्धालु अखंड ज्योति के दर्शन कर चुके हैं। यहां प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे दिनभर मंदिर भगवान शिव-पार्वती के जयकारों से गूंज रहा है। यात्रा बढ़ने से रोजगार को गति मिल रही है, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
 रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग(Rudraprayag-Gaurikund National Highway) पर सोनप्रयाग से 11 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से यहां प्रतिदिन 1500 से 2000 यात्री पहुंच रहे हैं। बरसात से सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग बदहाल होने के बाद भी यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है।
इस दौरान दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं  का कहना है कि  वो यहां आकर धन्य हो गए हैं। तीन युगों से अनवरत जल रही अखंड ज्योति के दर्शन कर  सालों की मुराद पूरी हो गई है। यहां पहुंच रहे यात्रियों से मंदिर सहित आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी लाभ मिल रहा है।
इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र सेमवाल(Trade union president Mahendra Semwal) का कहना है कि, इस साल  यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से कारोबार को भी गति मिल रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद 10 मई से अभी तक त्रियुगीनारायण मंदिर में 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties