अगले 15 दिनों में भाजपा के 6 विधायक होंगे कांग्रेस में शामिल: कुंजवाल

उत्तराखंड में चुनाव आने से पहले से राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इन दिनों विधायक अपने सियासी दल को बदल रहे हैं. भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी विधायकों पर सेंध लगा रही है.

अगले 15 दिनों में भाजपा के 6 विधायक होंगे कांग्रेस में शामिल: कुंजवाल
JJN News Adverties

अल्मोड़ा. उत्तराखंड में चुनाव आने से पहले से राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इन दिनों विधायक अपने सियासी दल को बदल रहे हैं. भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी विधायकों पर सेंध लगा रही है. जिसका ताज़ा उदहारण दिग्गज नेता यशपाल आर्य का कांग्रेस में वापसी करना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा स्पीकर ने बयान देकर सियासी भूचाल मचा दिया है। जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि अगले 15 दिनों में 6 भाजपा के विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। कुंजवाल के बयान के बाद से उत्‍तराखंड की राजनीति में खलबली मच गई है. 

रविवार को पत्रकार से वार्ता करते हुए गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कुमांऊ और गढ़वाल क्षेत्र के 6 विधायक उनके संपर्क में है। जिनसे लगातार बात चल रही है, और जल्द ही वह कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे। पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और बहुमत से सरकार बनेगी। कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के बारे में उन्होंने ज़्यादा कुछ नहीं बताया, सिर्फ इतना कहा कि कुछ दिनों में आपको खुद ही पता चल जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties