चमोली के सवाड़ से उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हर वीर जवान का सम्मान हो। उन्होंने सभी से अपील की कि 13 जिलों में होने वाली शहीद सम्मान यात्रा में खुद को शामिल करें,
चमोली. उत्तराखंड चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के वरिष्ठ नेता लगातार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. जिसके चलते सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी उत्तराखंड के 2 दिन के दौरे पर है। दून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए इसके बाद चमोली जिले के लिए रवाना हो गए.
चमोली के सवाड़ से उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हर वीर जवान का सम्मान हो। उन्होंने सभी से अपील की कि 13 जिलों में होने वाली शहीद सम्मान यात्रा में खुद को शामिल करें, और यात्रा का जगह-जगह स्वागत करें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वीर जवान देश की सुरक्षा को तत्पर रहते हैं। ये क्रांति और शांति की धरती है। उन्होंने आगे कहा कि शहीद सपूत कीसी परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस ने जवानों की शहादत और देशभक्ति का सिर्फ मजाक बनाया है।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चमोली में शहीद सम्मान यात्रा और जनसभा को संबोधित करने के बाद वह अल्मोड़ा के लिए रवाना जाएंगे, जहां वह पार्टी की जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। अगले दिन 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों और टोली बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम भी है।
कुमाऊं मंडल में नड्डा का सियासी दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। सियासी जानकारों का मानना है कि किसान आंदोलन के असर, यशपाल आर्य व उनके बेटे का दलबदल और हाल में आई आपदा की वजह से भाजपा के चुनावी समीकरण प्रभावित हुए हैं।