भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को भगवान शिव के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे। नड्डा यहां पत्नी मल्लिका नड्डा व अन्य परिजनों के साथ पहुंचे हैं
अल्मोड़ा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को भगवान शिव के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे। नड्डा यहां पत्नी मल्लिका नड्डा व अन्य परिजनों के साथ पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। कुमाऊंनी परिधान में पहुंची महिलाओं ने मंदिर के द्वार के समीप उनका तिलक कर स्वागत किया। इसके बाद नड्डा मंदिर परिसर में दाखिल हुए।
उन्होंने सपरिवार पूजा अनुष्ठान शुरू किया। पं.लक्ष्मी दत्त भट्ट द्वारा उनको पूजा अनुष्ठान किया। इधर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आज इस स्थान पर आने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ , यहाँ आकर एक ऊर्जा मिली और भगवान शिव से भारत व भारतवासियों के लिये मनोकामना की है.
इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना समूचे अल्मोड़ा और समूह वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे में क्षेत्र के सभी लोग उत्साहित हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है.