उपचुनाव में CM तीरथ के सामने होंगे AAP के अजय कोठियाल

उत्तराखंड में अभी उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इससे पहले ही राजनितिक तापमान बढ़ गया है. और प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और आप ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है

उपचुनाव में CM तीरथ के सामने होंगे AAP के अजय कोठियाल
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में अभी उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इससे पहले ही राजनितिक तापमान बढ़ गया है. और प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और आप ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कयास हैं कि मुख्यमंत्री गंगोत्री विधानसभा से उपचुनाव में जा सकते हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी मुख्यमंत्री के सामने कौन चेहरा होगा, इसके पत्ते खोल दिए हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने सीएम रावत के उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष पर कई निशाने साधे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को 57 विधायकों वाली पार्टी में से कोई भी काबिल व्यक्ति नहीं मिला. जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था, ऐसे में पार्टी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जो अभी तक विधानसभा उपचुनाव लड़ने का साहस नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड निर्माण की शुरुआत तीरथ सिंह रावत के गंगोत्री उपचुनाव में विदाई से होगी.

AAP ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ उपचुनाव में कौन चेहरा होगा. इसकी आज घोषणा कर दी है, पार्टी ने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को उपचुनाव में मैदान में लाने का फैसला किया है. जिसके बाद अब लोगों की नज़रें कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ लगने लगी हैं. आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने  भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा से निर्वाचित होने की अनिवार्यता का समय निकलता जा रहा है. और इतने गंभीर संवैधानिक मुद्दे पर भाजपा का लचर रवैया बताता है कि उसने हार स्वीकार करनी है.

फिलहाल उपचुनाव कब होगा इसकी घोषणा तो चुनाव आयोग को करनी है, लेकिन सियासी पार्टियों ने अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties