बड़ी खबर : हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी बने पंजाब के नए प्रभारी, रावत अब उत्तराखंड में करेंगे पूरा फोकस

कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है.

बड़ी खबर : हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी बने पंजाब के नए प्रभारी, रावत अब उत्तराखंड में करेंगे पूरा फोकस
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड की सियासी हलकों में बड़ी खबर आ रही है. अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में अपना पूरा फोकस देने की तैयारी में जुट गए हैं। आज कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है. आपको बता दें हरीश रावत ने पंजाब के प्रभारी पद से मुक्त होने की ख्वाइश अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की थी.

साथ ही दो दिन पहले ही हरीश रावत ने राहुल और सोनिया गांधी से पंजाब प्रभारी के पद से मुक्त करने की अपील की थी। पार्टी ने रावत की बात मान ली है।हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी व्यस्तता को लेकर यह अपील की थी। पंजाब में हरीश रावत की जिम्मेदारी अब हरीश चौधरी संभालेंगे। 

रावत को आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties