पीएम मोदी उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. जो आने वाली 3 दिसंबर को राजधानी देहरादून आ सकते हैं. पीएम मोदी देहरादून में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
देहरादून. उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक चुका है, प्रदेश में लगातार सभी पार्टी के दिग्गज नेता अपना दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद भाजपा का आलाकमान नेतृत्व भी देवभूमि में दस्तक देने लगा हैं. हाल ही में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर थे. और संगठन को चुनावी ऊर्जा देकर गए थे. इसके बाद एक बड़ी खबर और सामने आ रही है, जहां पीएम मोदी उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. जो आने वाली 3 दिसंबर को राजधानी देहरादून आ सकते हैं. पीएम मोदी देहरादून में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी संगठन ने जोर-जोर से तैयारियां शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बहुत अहम माना जा रहा है. क्योंकि चुनावी मौसम में पीएम मोदी का दौरा विपक्ष के हौसलों को पस्त कर सकता है. आपको बता दें इससे पहले 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल जनसभा देहरादून में आयोजित हुई थी. जहां उन्होंने ऑल वेदर रोड का तोहफा उत्तराखंड को दिया था. पीएम मोदी के दौरे को उत्तराखंड के लिए विशेष माना जा रहा है. क्योंकि इस दौरान प्रदेश को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी संगठन तैयारी में जुट गया है. इसके लिए तमाम नेताओं को जिम्मेदारी सौंपना शुरू हो गई है.