उत्तराखंड की राजनीति में चर्चा में रहने वाले हरक सिंह रावत और उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
देहरादून. इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से आ रही है, जहां एक बार फिर राजनीतिक सर गर्मी पैदा हो गई है, जहाँ प्रदेश में भारी बरसात का एलर्ट जारी है. वहीं राजनेताओं की मुलाकात ने सियासी गलियारे में गर्माहट पैदा कर दी है. उत्तराखंड की राजनीति में चर्चा में रहने वाले हरक सिंह रावत और उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित निजी घर में यह मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे. और साथ ही कांग्रेस के नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे, इससे पहले हरक सिंह रावत प्रीतम सिंह और उमेश शर्मा काउ का एक ही विमान से देहरादून से दिल्ली पहुंचे थे, तब भी सियासी गलियारे में हलचल पैदा हुई थी, लेकिन वह मात्र संयोग था, लेकिन उसके बाद एक बार फिर उनकी मुलाकात देहरादून स्थित हरक सिंह रावत के घर हुई है. जिससे सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, और प्रीतम सिंह अहम किरदार निभा सकते हैं. लेकिन ये सब भविष्य के गर्भ में कैद है.
दैनिक जागरण की दैनिक जागरण की खबर के अनुसार नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से विकासनगर के लोहरी गांव के विस्थापितों की समस्या को लेकर मुलाक़ात की है. जिसकी पुष्टि नेता प्रतिपक्ष ने खुद की है. साथ ही सरकार पर लोहारी के ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री से ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन देने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष की इस मुलाक़ात के बाद सियासी हलकों में फिर हलचल पैदा हो गई है.