बागियों को मनाने में भाजपा रही आगे, नाम वापसी का आज आखिरी दिन

विधानसभा चुनाव अपने रोचक मोड़ पर है. प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. आज नाम वापसी का आखरी दिन है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नाक में दम करने वाले बागियों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

बागियों को मनाने में भाजपा रही आगे, नाम वापसी का आज आखिरी दिन
JJN News Adverties

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपने रोचक मोड़ पर है. प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. विधान सभा आज नाम वापसी का आखरी दिन है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नाक में दम करने वाले बागियों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा है. वैसे भी आज नाम वापसी का आखिरी दिन है, कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी डैमेज कंट्रोल कर सकती है.

विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बागी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में नुकसान ना हो इसके लिए पार्टी भरपूर कोशिश कर रही है कि बागियों को मना लिया जाए. अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो अब तक बागियों को मनाने में काफी हद तक कामयाब रही है.

कालाढूंगी से भाजपा नेता गजराज बिष्ट के निर्दलीय मैदान में आने से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत  मुश्किलें बढ़ गई थी. जिसे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा डैमेज कंट्रोल कर लिया है. त्रिवेंद्र रावत के साथ लम्बी बातचीत होने के बाद गजराज ने नाराज़गी दूर कर दी है. और आज नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है.

भाजपा ने रविवार को किच्छा और कपकोट विधानसभा सीट पर नाराज नेताओं को मना लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद अल्मोड़ा के द्वाराहाट, जागेश्वर व कपकोट में मोर्चा संभाला। कपकोट विधानसभा पहुंच कर पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया से बातचीत की. बंद कमरे में बातचीत के बाद शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि वह पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा वह जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे और सुरेश गढ़िया को जिताने का काम करेंगे।

चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए सीएम ने खुद मोर्चा संभाला लिया है। द्वाराहाट और जोगेश्वर में भी मुख्यमंत्री धामी बगावत को टालने में सफल रहे. द्वाराहाट में नाराज चल रहे कैलाश भट्ट ने मुख्यमंत्री की बात मानकर अपना नामांकन वापस लेने की बात कही है. वहीं जागेश्वर में पार्टी ने इस बार मोहन सिंह मेहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सुभाष पांडेय नाराज़ चल रहे थे, लेकिन सीएम के दखल देने के बाद वो मान गए हैं.

उधमसिंह नगर की किच्छा सीट पर भी पार्टी बगावत को थामने में सफल रही। यहां पार्टी के नेता विधायक राजेश शुक्ला से नाराज थे। यहां केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा से बातचीत की और उनकी नाराज़गी दूर की. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties