कोटद्वार से भाजपा को लगा झटका, CDS बिपिन रावत के भाई ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

कोटद्वार सीट को लेकर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा में शामिल पूर्व सीनियर जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत शामिल ही गए हैं

कोटद्वार से भाजपा को लगा झटका, CDS बिपिन रावत के भाई ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
JJN News Adverties

कोटद्वार. कोटद्वार सीट को लेकर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा में शामिल पूर्व सीनियर जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत शामिल ही गए हैं. भाजपा उन्हें कोटद्वार से चुनावी मैदान में उतार की तैयारी कर चुकी थी. लेकिन कल रविवार को रावत ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही पार्टी को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अब जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो अब भारतीय जनता पार्टी सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

वहीं कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शहादत का राजनीतिक फायदा उठा रही है। कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विजय रावत को चुनाव लड़वाकर सीडीएस बिपिन रावत की शहादत का राजनैतिक फायदा उठाने से भी चूक नहीं रही है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties