PM मोदी की रैली के लिए भाजपा भेजेगी हर घर निमंत्रण, जानिये मदन कौशिक ने कहा

पीएम मोदी की देहरादून के परेड मैदान में आगामी 4 दिसंबर को रैली होने जा रही है. उत्तराखंड में होने वाली विशाल रैली के लिए भाजपा लोगों को घर-घर निमंत्रण भेज कर आमंत्रित करेगी

PM मोदी की रैली के लिए भाजपा भेजेगी हर घर निमंत्रण, जानिये मदन कौशिक ने कहा
JJN News Adverties

देहरादून. पीएम मोदी की देहरादून के परेड मैदान में आगामी 4 दिसंबर को रैली होने जा रही है. जिसके लिए पार्टी संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तराखंड में होने वाली विशाल रैली के लिए भाजपा लोगों को घर-घर निमंत्रण भेज कर आमंत्रित करेगी। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मंडल स्तर तक की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा हर घर निमंत्रण भेज कर लोगों को आमंत्रित करेगी।


प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सितारगंज में शुगर मिल शुरू होने से किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा तकरीबन साथ लाख किसान इससे लाभान्वित होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हर बार गन्ने ला मूल्य यूपी से ₹1 ज्यादा होता था. लेकिन धामी सरकार ने इसे बढ़ाकर ₹5 कर दिया है. वहीं उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के भंग होने पर सरकार को बधाई दी है.

उन्होंने कहा उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के सिलसिले में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था. और उस पर दोबारा से विचार करने का आग्रह किया था. इसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आज बोर्ड को भंग कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी फैसला आखिरी नहीं होता है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties