भाजपा का देहरादून में दो दिवसीय अधिवेशन, चुनावी रणनीति पर मंथन

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा दो दिवसीय अधिवेशन कर रही है. गुरुवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रह्लाद जोशी शिरकत करने देहरादून पहुंचे हैं.

भाजपा का देहरादून में दो दिवसीय अधिवेशन, चुनावी रणनीति पर मंथन
JJN News Adverties

देहरादून. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है. और अपना दो दिवसीय अधिवेशन कर रही है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं. गुरुवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रह्लाद जोशी शिरकत करने देहरादून पहुंचे हैं. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी सहित कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंचे प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है. पार्टी और सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. और आने वाले दिनों में प्रदेश के लोग भाजपा को समर्थन देंगे और बहुमत की सरकार बनेगी.

प्रदेश चुनाव प्रभारी ने भाजपा की कोर ग्रुप बैठक में भी हिस्सा लिया। साथ ही हो रुद्रप्रयाग, चमोली पौड़ी जिले की कोर कमेटी में भी बैठक लेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन कर अमल करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties