प्राकृतिक आपदा के चलते कांग्रेस ने अपने प्रस्तावित कार्यक्रम की तारिख को आगे कर दिया है. कांग्रेस की तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा अब दीपावली पर्व के बाद होगी
देहरादून. सभी राजनितिक दलों ने अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी प्रदेशभर में शुरू कर दी थी. जहां भाजपा ने आशीर्वाद रैली निकाल कर चुनाव का बिगुल फूंका था और आप ने तिरंगा यात्रा के सहारे वोटरों को लुभाने की कोशिश की थी. वहीं कांग्रेस ने भी परिवर्तन यात्रा शुरू कर सत्ता के खिलाफ माहौल बनाया था. जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने कुमाऊं के मैदानी जिलों से की थी.
हाल ही में प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते कांग्रेस ने अपने प्रस्तावित कार्यक्रम की तारिख को आगे कर दिया है. कांग्रेस की तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा अब दीपावली पर्व के बाद होगी। कांग्रेस की तरफ से मिली जानकारी की अनुसार परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण टिहरी लोकसभा क्षेत्र से शुरू किया जायेगा।
आपको बता दें कांग्रेस ने सितंबर महीने से प्रदेश में चुनावी मुहिम शुरू कर दी है. सितंबर के पहले पखवाड़े में ऊधमसिंहनगर जिले से शुरू की गई परिवर्तन यात्रा के अब तक दो चरण हो चुके हैं। दूसरे चरण में पार्टी ने हरिद्वार जिले को केंद्र में रखा। तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा इसी माह के अंतिम हफ्ते में निकालने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब यह कार्यक्रम बदल दिया गया है। इस माह प्रदेश के कई हिस्सों खासतौर पर कुमाऊं मंडल के कई जिलों में आपदा ने तबाही मचाई है।