मतगणना से दो दिन पहले देहरादून में जुटेंगे कांग्रेस नेता, जानिए क्या है मामला

देहरादून में मतगणना से दो दिन पहले, यानी आठ मार्च से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के बड़े नेताओं की चहल कदमी तेज़ हो जाएगी.

मतगणना से दो दिन पहले देहरादून में जुटेंगे कांग्रेस नेता, जानिए क्या है मामला
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का गठन होने वाला है. जिसमें बहुत कम वक्त वक्त बाकी रह गया है. 10 मार्च को मतगणना होनी है. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में किस दल की सरकार बनेगी। उत्तराखंड की दोनों मुख्य पार्टियां चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित है. कांग्रेस खेमा इस चुनाव में वापसी के लिए नज़रे गढ़ाए हुए है. वहीं सत्ता दल भाजपा दोबारा सत्ता पाकर मिथक तोड़ने का वादा कर रहा है. 

देहरादून में मतगणना से दो दिन पहले, यानी आठ मार्च से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के बड़े नेताओं की चहल कदमी तेज़ हो जाएगी। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और तीनों सह प्रभारी देहरादून पहुंचकर मतगणना के दिन पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। मतगणना स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को डटे रहने को कहा गया है। प्रदेश के दिग्गज नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी देहरादून में मौजूद रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दोहराया कि पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में सभी लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लेकर चलेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties