उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट आज शाम या कल तक जारी हो सकती है. टिकट वितरण को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार शाम होगी
उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट आज शाम या कल तक जारी हो सकती है. टिकट वितरण को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार शाम होगी। जिसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकता है. स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशियों के पैनल को सीईसी को सौंप चुकी है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस के 70 टिकटों पर सीईसी को निर्णय लेना है. जिनमें करीब 45 सीटों पर आम सहमति बन चुकी है.
सीईसी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट पर भी निर्णय हो सकता है। अभी तक डीडीहाट, रामनगर से हरीश रावत के चुनाव लड़ने की चर्चा गरमाती रही है. वहीं बाकी सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह टिकट के दावेदारों के संबंध में स्क्रीनिंग कमेटी को लिखित ब्योरा सौंप चुके हैं.
आपको बता दें भाजपा से निष्काषित हुए हरक सिंह रावत को अभी तक कांग्रेस का बुलाया नहीं आया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज हरक सिंह पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अगर वो पार्टी में शामिल हुए तो कांग्रेस को उन्हें सीट देनी पड़ेगी, जिस कारण इसे भी देरी की वजह बताया जा रहा है.