दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर, AAP फूंकेगी चुनावी बिगुल

उत्तराखंड में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. भाजपा कांग्रेस के बाद के चुनावी मैदान में उतरने के बाद अब आप ने भी सियासी बिगुल फूंक दिया है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर, AAP फूंकेगी चुनावी बिगुल
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. भाजपा कांग्रेस के बाद के चुनावी मैदान में उतरने के बाद अब आप ने भी सियासी बिगुल फूंक दिया है. जिसके चलते आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार से उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मंगलवार को दोपहर देहरादून में व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। जबकि बुधवार को उत्तरकाशी में रोड शो और जनसभा करेंगे। जिसके लिए आज शाम को उत्तरकाशी रवाना होंगे।

आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी थी, उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे देहरादून पहुंचेंगे। यहां होटल पैसेफिक में दोपहर 12 बजे देवभूमि बिजनेस डायलाग कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह उत्तरकाशी रवाना होंगे। उत्तरकाशी में रात्रि प्रवास के बाद बुधवार सुबह दस बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे। उत्तरकाशी शौर्य स्थल में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties