हरक सिंह रावत एपिसोड आज हो सकता है खत्म, प्रत्याशियों की सूची भी आएगी जल्द

उत्तराखंड की राजनीति में आज का दिन हरक सिंह रावत एपिसोड पूरा होने की उम्मीद है. रावत को भाजपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके बाद उनकी निगाहें कांग्रेस में दाखिल होने की है

हरक सिंह रावत एपिसोड आज हो सकता है खत्म, प्रत्याशियों की सूची भी आएगी जल्द
JJN News Adverties

उत्तराखंड की राजनीति में आज का दिन हरक सिंह रावत एपिसोड पूरा होने की उम्मीद है. रावत को भाजपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके बाद उनकी निगाहें कांग्रेस में दाखिल होने की है. लेकिन हरीश रावत के दखल से राह में थोड़ी मुश्किलें दिखाई दे रही है. लेकिन इन सब का पटाक्षेप आज शाम तक हो जाएगा.


राजनीतिक जानकारों के अनुसार हरक सिंह रावत आज दिल्ली में कुछ विधायकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. और उनकी बहू अनुकृति गुसाईं भी कांग्रेस में शामिल होंगी. फिलहाल कितने विधायक उनके साथ आएंगे, यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन आज शाम तक यह स्थिति साफ हो जाएगी कि हरक सिंह रावत ने भाजपा को कितना नुकसान पहुंचाया है.
साल 2016 में उत्तराखंड की सियासत में सबसे बड़ी बगावत हुई थी. और इसका सरताज हरक सिंह रावत को कहा जाता है. इस दौरान हरक सिंह रावत विधायकों की पूरी बारात लेकर भाजपा में गए थे, लेकिन आज स्थिति उलट है. आज हरक सिंह रावत कांग्रेस में आना चाहते हैं. लेकिन उनके साथ कितने विधायक होंगे यह देखना अभी बाकी है.
साल 2016 में हरक सिंह रावत के साथ विजय बहुगुणा, उमेश शर्मा काऊ, सुबोध उनियाल, कुंवर प्रणव चैंपियन, अमृता राव, शेला रानी रावत, प्रदीप बत्रा, डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल भाजपा में शामिल हुए थे.


उत्तराखंड की इस कड़कड़ाती ठंड में फिलहाल राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है, फिलहाल अभी अपने शबाब पर नहीं पहुंचा है, क्योंकि अभी प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं हुई है. प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के बाद ही राजनितिक हलचल शुरू होगी. और राजनीतिक तापमान में गरमाहट पैदा होने लगेगी.


वहीं हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने के बाद एक बार फिर हाईकमान टिकटों को लेकर माथापच्ची करने लगा है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची अभी नहीं आई है. कहा जा रहा है कि करीब 2 दर्जन से अधिक सीटों पर आपसी सहमति नहीं बन पाई है. इस कारण सूची जारी होने में देरी हो रही है. प्रत्याशियों को लेकर नई दिल्ली में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने दोबारा माथापच्ची की है.


केंद्र चुनाव समिति यानी CEC की बैठक एक-दो दिन में हो सकती है. इसके बाद प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाएगी. मतलब अभी एक-दो दिन का और वक्त लग सकता है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties