उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने डाक मतपत्रों से हुए मतदान पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी किया है.
देहरादून. उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने डाक मतपत्रों से हुए मतदान पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को डाक मतदाताओं की सूचियां उपलब्ध कराना निर्वाचन आयोग का दायित्व है। अगर वो ऐसा नहीं कराता है तो ये चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है.
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कथित आर्मी सेंटर में मतदान पर सवाल खड़े किए। जेजेऐन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीडियो में एक कथित आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति सभी मतों को टिक करने के साथ ही हस्ताक्षर भी कर रहा है। हालांकि उन्होंने वीडियो के स्थान और समय की जानकारी अपनी पोस्ट में नहीं दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।