हरीश रावत ने अब विजय बहुगुणा पर किया तंज, कहा दल-बदलूओं के घोषित सरदार

हरीश रावत ने कहा कल एक ऐसे राजनैतिक व्यक्ति देहरादून आये जिन्हें यदि मौसमी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और जो दल-बदलूओं के घोषित सरदार भी हैं

हरीश रावत ने अब विजय बहुगुणा पर किया तंज, कहा दल-बदलूओं के घोषित सरदार
JJN News Adverties

देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने प्रतिद्वंदियों पर कटाक्ष करने में माहिर है. और सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खिया में रहते हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री  विजय बहुगुणा को भाजपा ने पार्टी से नाखुश नेताओं को मनाने की ज़िम्मेदारी दी है. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को नेताओ ने बातचीत कर उन्हें मनाने का काम दिया है.
पूर्व CM हरीश रावत ने आज विजय बहुगुणा पर कटाक्ष करते हुए अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर लिखा " कल एक ऐसे राजनैतिक व्यक्ति देहरादून आये जिन्हें यदि मौसमी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और जो दल-बदलूओं के घोषित सरदार भी हैं। उनके आगमन के बाद एक बात निश्चित हो गई है, अब भाजपा में दो वरिष्ठतम विधायकों के साथ अन्याय होना सुनिश्चित है। 
उन्होंने आगे लिखते हुए कहा 'उत्तराखंड की राजनीति के आजाद शत्रु हरबंस कपूर और मेरे छोटे भाई चंदन राम दास जो रिक्त पड़ा मंत्री पद है, वो इन दोनों में से एक को नवाजा जाना निश्चित था, अब दबाव सहयोगी दल-बदलू के लिए बढ़ गया है। अब या तो दल बदलू ही मंत्री बनेंगे या मंत्री कोई भी नहीं बनेगा। भाजपा के लोगों मैंने आपसे कहा था न कि आज तो हम रो रहे हैं और आने वाले समय में आप लोग रोओगे और ऐसा ही होने जा रहा है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties