कांग्रेस पार्टी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को आयोजित नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक से तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. जिसको कराने को लेकर सवाल बना हुआ है. कि इन हालातों में चुनावी रैलियां किस तरह से आयोजित होंगी। क्योंकि कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को आयोजित नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने यूपी और अन्य राज्यों में चुनावी रैली को स्थगित करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा हमने कई राज्य इकाइयों से कहा कि वह राज्य में कोरोना की स्थिति आंकलन करें और रैलियां करने पर फैसला लें.
आपको बता दें बुधवार को देश में कोरोना के 55 हजार से ज्यादा ने मामले सामने आए हैं. जिससे तीसरी लहर की दस्तक की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है, वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की मैराथन रैली आयोजित हुई थी. "मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं" मैराथन दौड़ में भी से कई लड़कियां चोटिल हो गई थी. और इसे सबक लेते हुए पार्टी ने यूपी में होने वाली सभी रैलियां और कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. इस रैली में हजारों महिलाएं और लड़कियां भी बिना मास्क के नज़र आई थी.