आज चुनाव आयोग की अहम बैठक, चुनावी रैली पर लग सकती है रोक

कोरोना के बढ़ते मामलों ने चुनाव आयोग की भी टेंशन बढ़ा दी है. जिसके मंथन के लिए आज मंगलवार को इलेक्शन कमीशन एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. 

आज चुनाव आयोग की अहम बैठक, चुनावी रैली पर लग सकती है रोक
JJN News Adverties

नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल है. लेकिन वर्तमान समय में कोरोना का खतरा भी लगातार बना है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने चुनाव आयोग की भी टेंशन बढ़ा दी है. जिसके मंथन के लिए आज मंगलवार को इलेक्शन कमीशन एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. 

इस मीटिंग में चुनाव आयोग चुनाव रैली पर बैन लगाने पर भी मंथन कर सकता है. वहीं डोर टू डोर कैम्पेनिंग भी बंद की जा सकती है. रैली और सभाओं पर भी लगाम कसी जा सकती है. और अगर ऐसा हुआ तो सिर्फ वर्चुअल रैलियों की ही इजाजत होगी।

विधानसभा चुनाव के दौरान अगर किसी के व्यक्ति के कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है. तो उसको वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रखा जायेगा। हालांकि कोरोना को देखते हुए नियमों में सख्ती के आदेश दिए गए हैं. और इस मीटिंग में यह भी चर्चा की जाएगी की विधानसभा चुनाव कितने चरणों में कराया जाए.

हाल ही में दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इन्होने एक दिन पहले देहरादून में रैली को सम्बोधित किया था. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई है. अब ऐसे में चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई है, की विधानसभा चुनाव में राजनैतिक रैली पर कैसा रोक लगाई जाए. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties