कैबिनेट मंत्री के सामने भिड़े मेयर और विधायक समर्थक, मंच पर हुई धक्का मुक्की का वीडियो वायरल

पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भरे मंच पर आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ऐसा ही राजनीतिक घमासान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

कैबिनेट मंत्री के सामने भिड़े मेयर और विधायक समर्थक, मंच पर हुई धक्का मुक्की का वीडियो वायरल
JJN News Adverties

रुड़की. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों की बेचैनियां भी बढ़ गई है. जहां पार्टियां गुटबाजी को खत्म कर एक जुट होकर चुनाव लड़ने की बात कर रही हैं. तो वहीं कुछ पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भरे मंच पर आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ऐसा ही राजनीतिक घमासान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो रुड़की विधानसभा का है। मंच पर कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद बैठे हुए हैं और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए हैं।

वीडियो रुड़की का है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होना था. इसी दौरान शिलापट पर नाम को लेकर बखेड़ा हो गया. झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम हटाकर उस पर मेयर का नाम लिखा हुआ था. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा और उसके समर्थकों में उबाल आ गया. और विधायक प्रतिनिधि ने मंच पर पहुंचकर मेयर गौरव गोयल को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दी. इसके बाद विधायक और मेयर में तू तू में में शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को दखल देना पड़ा, और बमुश्किल विधायक प्रतिनिधि और समर्थकों को मंच से नीचे उतारा और समझाकर शांत कराया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties