प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को आएंगे उत्तराखंड, इस योजना का करेंगे उद्घाटन

इस वक्त राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को आएंगे उत्तराखंड, इस योजना का करेंगे उद्घाटन
JJN News Adverties

देहरादून. इस वक्त राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. जिसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा जल्द प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। PM मोदी अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भी पहुंचेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देहरादून के जालीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल और ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके साथ प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर में 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties