राहुल गांधी उत्तराखंड के मंगलौर में पीएम मोदी पर जमकर बरसे, कही ये बात

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आज गुरुवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी उत्तराखंड के मंगलौर में पीएम मोदी पर जमकर बरसे, कही ये बात
JJN News Adverties

हल्द्वानी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आज गुरुवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मैंने चीन के बारे में संसद में बोला. चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती के भीतर बैठी है. मगर नरेंद्र मोदी इसको लेकर कुछ नहीं कहते हैं. पीएम मोदी ने संसद में लंबा भाषण दिया. कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने गलत बोला, मेरे बारे में तो बोलते ही हैं. पूरे भाषण में कांग्रेस पार्टी के बारे में जिक्र किया.

राहुल गांधी ने कहा उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले, क्योंकि वे भ्रष्‍टाचार में संलिप्त थे। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए। किसानों से पूछा, मोदी सरकार ने क्या मदद की। तीन कानून लाए। राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, हंसी आती है घमंड देख कर उनक.

बता दें कि कांग्रेस के आरोपों पर बुधवार को पीएम मोदी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा था कि हमला करने वाली भाषा मैं न जानता हूं, न मेरी प्रकृति है. तर्क के आधार पर मैं बात कहता हूं. वाद विवाद भी होता है. टोका-टोकी भी होती है. मैंने हर विषय पर तथ्य रखे हैं. कुछ विषयों पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने जवाब दिया है. कुछ विषयों पर जहां जरूरी था मैंने भी कहा है. इसलिए जो सुनते ही नहीं हैं, जो सदन में बैठते ही नहीं हैं.

कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने बेरोजगारी, चीन और कोरोना पर कुछ नहीं कहा. इससे पहले राहुल गांधी ने इन मसलों पर सरकार को घेरा था.

JJN News Adverties
JJN News Adverties