राहुल गांधी पहुंचेंगे 16 दिसंबर को देहरादून, जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर को राजधानी देहरादून में होने वाली रैली के जवाब में कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है।

राहुल गांधी पहुंचेंगे 16 दिसंबर को देहरादून, जनसभा को करेंगे संबोधित
JJN News Adverties

देहरादून. चुनावी समर में भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. जहां 4 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जोश पैदा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर को राजधानी देहरादून में होने वाली रैली के जवाब में कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है। 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. वहीं अभी तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवभूमि नहीं पहुंचे हैं. इसके चलते अब कांग्रेस भी अपने स्टार नेताओं को प्रदेश में उपस्थिति दर्ज करने की जुगत में हैं.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि आने वाली 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान वह सैनिक सम्मान समारोह रैली जनसभा संबोधित करेंगे. उन्होंने उन्होंने बताया अभी तक जनसभा के लिए स्थान तय नहीं किया गया है. इस सम्बन्ध में जल्द ही योजना पूरी कर ली जाएगी।

आपको बता दें अभी तक चुनाव की कमान पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने खुद संभाली हुई है. हरीश रावत प्रदेशभर में दौरा कर रहे हैं. और भाजपा को घेरने का काम कर रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties