सोनिया गाँधी ने प्रदेश के इन नेताओं को बुलाया दिल्ली, इन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा

उत्तराखंड में चुनावी लहर धीरे-धीरे तेज़ होती जा रही है. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. सोनिया गांधी ने प्रदेश के नेताओं को 26 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है.

सोनिया गाँधी ने प्रदेश के इन नेताओं को बुलाया दिल्ली, इन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा
JJN News Adverties

हल्द्वानी. उत्तराखंड में चुनावी लहर धीरे-धीरे तेज़ होती जा रही है. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश के नेताओं को 26 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है. कहा जा रहा है कि इस दौरान सोनिया गांधी उत्तराखंड में आई आपदा की समीक्षा करेंगी। और साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगी. इसके अलावा खबर है कि सोनिया गांधी नेताओं को लेकर भी फैसला कर सकती हैं, कि किन नेताओं को भाजपा से कांग्रेस में एंट्री देनी है और किन को नहीं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में आई आपदा से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन किए जा रहे हैं. ऐसे में विपक्ष भी मौजूदा सरकार के हर एक कदम पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 26 अक्तूबर को उनकी मुलाकात पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से होनी है. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. साथ ही अन्य नेताओं में पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties