उत्तराखंड में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अनिल बलूनी के ट्वीट से सूबे की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने आज फिर ट्वीट कर दिया
दिल्ली. विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों का दल बदल शुरू हो गया है. हर दिन एक नया चेहरा किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी में जा रहा है. अब ऐसे में उत्तराखंड में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अनिल बलूनी के ट्वीट से सूबे की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने आज फिर ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा आज 1:00 बजे एक राजनीतिक शख्सियत बीजेपी में शामिल होगी। उनके इस ट्वीट के बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है. कौन होगा वह चेहरा जो भाजपा में शामिल हो रहा है? इसके लिए कयास लगाए जाने लगे हैं. आपको बता दें एक दिन पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में घर वापसी कर चुके हैं. अब ऐसे में कौन है चेहरा होगा? सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
An eminent personality will join @BJP4India today at 1:00 pm at BJP HQ, 6A, DDU Marg, New Delhi
— Anil Baluni (@anil_baluni) September 13, 2021