उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने अभी बाकी है. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान किया है. इसके बाद हरीश रावत खेमा और मजदूर नजर आने लगा है
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने अभी बाकी है. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान किया है. इसके बाद हरीश रावत खेमा और मजदूर नजर आने लगा है. कांग्रेस संगठन ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विरेंद्र रावत को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्र भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि रावत को उपाध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी.
मुझे उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आदरणीय सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी जी,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी,प्रदेश प्रभारी देवेंदर यादव जी,गणेश गोदियाल जी,अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी व समस्त कांग्रेस हाईकमान का बहुत-बहुत धन्यवाद. pic.twitter.com/YNpobzorqB
— Virender Rawat (@virenderrawatuk) February 18, 2022
आपको बता दें वीरेंद्र रावत अभी तक सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं थे. हालांकि पद मिलने के बाद वह पूर्ण रुप से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन जाएंगे।ऐसे में कहा जा रहा है कि हरीश रावत के बाद वीरेंद्र रावत भविष्य में हरीश रावत की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं.