उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी किया चुनावी पोस्टर 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना पोस्टर लांच कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. पार्टी के बड़े नेताओं ने संयुक्त रुप से एक पोस्टर लॉन्च किया।

उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी किया चुनावी पोस्टर 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'
JJN News Adverties

देहरादून. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना पोस्टर लांच कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसके बाद चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने संयुक्त रुप से एक पोस्टर लॉन्च किया।

पोस्टर को उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने संयुक्त रुप से अपने राष्ट्रीय दफ्तर से लॉन्च किया है। पोस्टर के ज़रिये कांग्रेस ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्टर का नाम तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा रखा है. और और उत्तराखंड में भाजपा नहीं आएगी दोबारा।

पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत और वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर बनाई गई है. पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस ने भाजपा पर राज्य को राजनैतिक प्रयोगशाला बनाने का ज़िक्र किया है. उत्तराखंड में भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया।
उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इन पांच सालों में राज्य के अंदर मुख्यमंत्री बदलने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं हुआ है. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties