टिकट मिलने के बाद क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, जानिए

आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. सुमित हृदयेश को उम्मीदवार घोषित किए गए. जिसके बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है.

टिकट मिलने के बाद क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, जानिए
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. शनिवार देर रात कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिनमें 17 सीटें पर अभी मंथन जारी है. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को श्रीनगर से मैदान में उतारा है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी परंपरागत सीट चकराता से चुनावी रण में होंगे। आपको बता दें हरीश रावत जिन्हें कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है. फिलहाल वह कहां से चुनाव लड़ेंगे इस पर सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि उनका नाम पहली सूची में नहीं है.

हल्द्वानी विधानसभा से दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के सुपुत्र सुमित हृदयेश को उम्मीदवार घोषित किए गए. जिसके बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है. तो वहीं सुमित हृदयेश के हल्द्वानी विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दे रहा है. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनको फूल मालाओं पहनाकर विधानसभा सीट पर जीतने के लिए शुभकामनाएं दी है. टिकट मिलने के बाद विधायक प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा कि वे अपनी स्व माताजी डॉ इंदिरा हृदयेश के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में विकास को लेकर जिस प्रकार से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट थे. उन्हें वे भविष्य में आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। और उन्हीं की शैली पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties