उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी खुद को तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित करने की पुरजोर कोशिश में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हैं.
हरिद्वार. उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी खुद को तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित करने की पुरजोर कोशिश में है. इसके लिए वह प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की जा रही है. और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हैं. आज सुबह अरविंद केजरीवाल जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह हरिद्वार रवाना हुए, हरिद्वार पहुंचने पर केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और कर्नल अजय कोठियाल भी साथ रहे.
प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता मन बना चुकी है कि, राज्य में आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहिए, ताकि दिल्ली की तरह यहां का भी भला हो सके. इस दौरान उन्होंने कई दावे और वादे भी किये। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेंगे। इसके तहत बुज़ुर्ग लोगों को अयोध्या की यात्रा बिल्कुल मुस्कराए जाएगी, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन भी मुक्त कराए जाएंगे।
सियासी गर्मी बरक़रार रखने के लिए इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, इस दौरान वह देहरादून और उत्तरकाशी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.