हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के मातृशक्ति संवाद में दिल्ली की एमएलए आतिशी मार्लिना सिंह ने शुक्रवार को सशक्त महिला समृद्ध उत्तराखंड के तहत महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया
हल्द्वानी. हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के मातृशक्ति संवाद में दिल्ली की एमएलए आतिशी मार्लिना सिंह ने शुक्रवार को सशक्त महिला समृद्ध उत्तराखंड के तहत महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया। जहां उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी सरकार में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर किये जा रहे कार्यों की विस्तार से परिचर्चा की.
आतिशी मार्लिना सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र से 55 हजार करोड़ के बजट में मात्र 20 प्रतिशत सरकार विकास कार्यों में खर्च कर पा रही है. और अधिकांश पर सरकारी महकमे के भ्रष्टाचार कार्यों में खर्च किये जा रहे है.
उनका कहना है कि उत्तराखंड में आगामी चुनाव 2022 में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी के लिए मन बना लिया है. और उत्तराखंड में सरकार के आने पर ईमानदारी से जो दिल्ली में विकास कार्यों में वहां की सरकार ने करके दिखाया है. वहीं कार्य पूरी ईमानदारी के साथ आम आदमी पार्टी यहां करके दिखायेगी।
इस अवसर पर स्मृति, गार्गी, मोहिनी देवी,दीपिका, बीना देवी, मीरा भट्ट, खुशबू, शबनम, लक्ष्मी, प्रभा, किरन हसनैन, ममता मेहता, रेहाना, हिमांशु, रितिका, सविता, आशा पांडे, दीप पांडे, रमेश कांड पाल डी एस कोटलिया, ज़ारियाब, शानू, नाज़िम, राजीव, दीप, विक्की, पंकज, समी, मारूफ आदि उपस्थित रहे