आम आदमी पार्टी ने की CM केजरीवाल के हल्द्वानी आगमन की तैयारियां

आगामी 19 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के होने वाले दौरे को लेकर जहां आम आदमी पार्टी ने रोड मैप तैयार कर लिया है

आम आदमी पार्टी ने की CM केजरीवाल के हल्द्वानी आगमन की तैयारियां
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आगामी 19 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के होने वाले दौरे को लेकर जहां आम आदमी पार्टी ने रोड मैप तैयार कर लिया है. तय कार्यक्रम के अनुसार केजरीवाल पंतनगर हवाई अड्डे पर आयेंगे। जहां से उन्हें सर्किट हाउस लाया जाएगा। जहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति पर चर्चाएं भी करेंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के होने वाले दौरे को लेकर तैयारियों में जुट गई है. तो वही रोड शो के माध्यम से रैली का आयोजन भी करेंगे। जहां आयोजित होने वाली जनसभा तक उन्हें ले जाया जाएंगे।

जिसको लेकर आप ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता की। भूपेश उपाध्याय का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अपने हल्द्वानी दौरे में प्रदेश को लेकर बडी घोषणा भी करेंगे। जिसमें भाजपा सरकार के पांच सालों के कार्यों की पोल वे जनता के सामने खोलगें, साथ ही 20 वर्षो में पूर्वी कांग्रेस और भाजपा की सरकारों के कार्यो पर भी जनसभा के माध्यम जनता को बतायेंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties