उन्होंने आप के लैटर पैड पर पार्टी नीतियों को लेकर रोष भी व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
हल्द्वानी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामशरण वर्मा ने पार्टी हाईकमान से अपनी नाराजगी जाहिर की है. यहां तक उन्होंने आप के लैटर पैड पर पार्टी नीतियों को लेकर रोष भी व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा सीट हमेशा कांग्रेस जीत रही है. और आम आदमी पार्टी इस मिथक को तोड़ना चाहती है. जिसके लिए सभी पार्टी में दिन रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया से पार्टी की सदस्यता ली थी. हल्द्वानी में वह पार्टी का ग्राफ बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वे जब भी हल्द्वानी आते हैं, तो उनका कहना होता है कि वे बाहरी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. यहां तक उन्होंने प्रदेश प्रभारी पर उन्हें नजरअंदाज करने और कोरा आश्वासन देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि रामशरण वर्मा आम आदमी पार्टी में बतौर व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे हैं. और हल्द्वानी विधानसभा सीट में अपनी दावेदारी भी ठोक रहे हैं. वह कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उन्हें एकजुट करने का काम कर रहे है. जहां आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम शरण वर्मा ने आप के लेटर पैड में प्रदेश प्रभारी और उनकी टीम पर अनुत्तरदायी प्रकृति और गलत नीतियों को करने का आरोप लगाया है. तो वहीं उन्होंने निर्णय हाईकमान पर छोड़ दिया है।