जहां हरक सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. लंबी जद्दोजहद के बाद आज आखिरकार हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे आ रही है. जहां हरक सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. लंबी जद्दोजहद के बाद आज आखिरकार हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही हरक सिंह रावत के पुत्र वधू अनीकृति भी कांग्रेस में शामिल हुई है. आपको बता दें कांग्रेस के वार रूम में हरक सिंह रावत की जॉइनिंग हुई है.
ज्वाइन के वक्त चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,और नेता प्रतिपक्ष पीतम सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने हरक सिंह रावत और उनकी बहू को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.
आपको बता दें 5 दिन पहले हरक सिंह रावत को भाजपा ने निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में जा सकते हैं. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें एहसास दिलाने के लिए पार्टी में शामिल नहीं किया था. लेकिन आज आखिरकार पार्टी ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया है.