विधानसभा चुनाव को बेहद कम समय रह गया है. तो वहीं विधानसभा वार दावेदारों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. लालकुआं विधानसभा से भाजपा के पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है
हल्द्वानी. प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव 2022 को बेहद कम समय रह गया है. तो वहीं विधानसभा वार दावेदारों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. इसी क्रम में लालकुआं विधानसभा से भाजपा के पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक कर्मठ सिपाही हैं. और कई सालों से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में रहकर कार्य कर रहे हैं. और विधानसभा की जनता का अपार आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है. उनका कहना है कि वह पार्टी के कई पदों पर ईमानदारी पूर्वक कार्य कर चुके हैं. जिसको लेकर उन्होंने पार्टी हाईकमान के समक्ष अपनी दावेदारी रखी है.
कालाढूंगी विधानसभा की तो यहां से भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट का नाम भी आये दिन चर्चाओं में रहता है. जिसको लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री का कहना है कि, उन्हें प्रदेश की 70 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है.
लिहाजा वे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़वाने के कार्य में लगे हुए हैं. जहां वे कालाढूंगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात पर कुछ कहने से बचते रहे, तो वहीं उन्होंने प्रदेश के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी को अहम बताया.