कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, उत्तराखंड मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजराज बिष्ट समेत तमाम दिग्गजों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है.
उत्तराखंड में जहां राजनितिक दलों के प्रत्याशी अपने टिकट की आस में सुबह शाम इंतज़ार की घड़िया गिन रहे हैं. वहीं उनके समर्थकों की की भी बैचनी अब बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के नामों को तय करने के लिए बुधवार को केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी.
बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल होंगे. केन्द्रीय पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक से एक दिन पहले कुमाऊं से तमाम दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है.
हिंदुस्तान की खबर के अनुसार बैठक से पहले भाजपा के दिग्गजों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. जिसके चलते कुमाऊं से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, उत्तराखंड मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजराज बिष्ट समेत तमाम दिग्गजों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया बुधवार को दिल्ली केन्द्रीय पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में ही प्रत्याशियों के नामों को फाइनल कर पहली सूची जारी की जा सकती है.