CM अरविन्द केजरीवाल का हल्द्वानी आना हुआ तय, इस दिन पहुंचेंगे

दो दौरे देहरादून में करने के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कुमाऊं की वादियों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने आ रहे हैं.

CM अरविन्द केजरीवाल का हल्द्वानी आना हुआ तय, इस दिन पहुंचेंगे
JJN News Adverties

हल्द्वानी. उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है. इसके लिए आप पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरा भी घोषित कर दिया है. साथ ही पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल भी लगातार उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं. लगातार दो दौरे देहरादून में करने के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कुमाऊं की वादियों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. जहां वह जनता से संवाद करेंगे। आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा की गई है. जिसमें उनके 19 सितंबर को होने वाले कुमाऊँ दौरे का जिक्र किया गया है. इस बार आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल सियासत में किस तरह की हलचल पैदा करते हैं. क्योंकि इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड राज्य को आध्यात्मिक नगरी घोषित करने के साथ साथ फ्री बिजली देने का वादा किया था. जिससे मतदाताओं को लुभाया जा सके. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल अजय कोठियाल को घोषित किया है. और लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties