कांग्रेस ने प्रदेश में जिला प्रभारी, सह प्रभारी किये नियुक्त

विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. संगठन विस्तार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को संगठन जिला प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है.

कांग्रेस ने प्रदेश में जिला प्रभारी, सह प्रभारी किये नियुक्त
JJN News Adverties

देहरादून. विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. संगठन विस्तार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को संगठन जिला प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है. 

रविवार को प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री और वरिष्ठ प्रवक्ता अखिलेश जोशी ने बताया कि नव नियुक्त प्रभारी और सह प्रभारी को 15 दिन के अंदर अपने प्रभार वाले जिला, शहर के अध्यक्ष के माध्यम से समीक्षा बैठकों का आयोजन करना होगा। और गोपनीय रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को सौंपने होगी।

जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह को प्रभारी और विनोद कोरंगा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं नैनीताल जिले में विधायक हरीश धामी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि कैलाश पांडे को सह प्रभारी बनाया गया है.

जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून का प्रभार शैलेंद्र सिंह रावत को दिया गया है, जबकि अभिषेक राकेश को सह प्रभारी बनाया गया है। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून का प्रभारी जोत सिंह बिष्ट दिया तो वहीं सरिता नेगी सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रभारी मदन बिष्ट को बनाया गया है, जबकि राजीव कंडारी को स प्रभारी नियुक्त किया गया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties