हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 32 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी। भाजपा ने बेरोजगारी देने का काम किया है।
हल्द्वानी. उत्तराखंड में कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसकी शुरुआत कांग्रेस ने हल्द्वानी के रामलीला मैदान से विजय शंखनाद संकल्प रैली के रूप में की है. कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एक मंच पर आकर उत्तराखंड में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के स्वागत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. जनसभा के दौरान रामलीला मैदान कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूंकने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल सहित सहित कई दिग्गजों ने एक मंच पर आकर एकजुटता दिखाने का प्रयास किया.
हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 32 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी। भाजपा ने बेरोजगारी देने का काम किया है। हरदा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में सरकारी नौकरी पाने वाले 3200 लोगों का नाम बात दें, हरीश रावत राजनीति छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के पहले वर्ष में ही सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हम राज्य को रोजगार मूलक उदाहरण बनाएंगे.
पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि एनडी तिवारी के नेतृत्व वाली पहली निर्वाचित सरकार ने राज्य के विकास को नया आयाम दिया। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करना दूर किसानों की लागत चार गुना बढ़ा दी है। यहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने संबोधित किया.