लालकुआं से काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने की चुनावी जनसभाएं

लालकुआं से काँग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की। 

लालकुआं से  काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने की चुनावी जनसभाएं
JJN News Adverties

लालकुआं से काँग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की। 
मंगलवार को गौलापार क्षेत्र के मानपुर,मदनपुर, नकैल, गंगानगर और धौलाखेड़ा में अलग-अलग स्थानों में हुई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए हरीश  रावत ने कहा कि हम लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा के रूप में सामने प्रस्तुत करेंगे।। उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने  5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदले है । भाजपा ने जनता को ये  बताना चाहिए कि पहले और दूसरे मुख्यमंत्री क्यों नहीं चल पाए। और जो अंत में तीसरे युवा मुख्यमंत्री जनता पर थोपे गए उन्होंने ऐसा क्या काम कर लिया है ।  उन्होंने कहा की जो लोग सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाए तो क्या वह यहां की जनता को जो सालों से मालिकाना हक की लड़ाई से वंचित है उन्हें मालिकाना हक दिला पाएंगे । हरीश रावत ने कहा की काँग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो  5 साल में हर महिला का बैंक में खाता होगा।  उन्होंने कहा की पूर्व मे जब उत्तराखंड मे काँग्रेस की सरकार थी तो उत्तराखंड का विकास हुआ था । लेकिन भाजपा की  सरकार बनते ही उत्तराखंड का विकास पूरी तरह से बंद हो गया है  ।     

JJN News Adverties
JJN News Adverties