कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका ने हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि तीन सितंबर से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, जो 4 सितंबर को लालकुआं और हल्द्वानी आएगी, ऐसे में कांग्रेस की तैयारियां पूरी हैं,

कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका ने हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
JJN News Adverties

हल्द्वानी पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने आज परिवर्तन यात्रा को लेकर नैनीताल जनपद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दौरान सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि तीन सितंबर से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, जो 4 सितंबर को लालकुआं और हल्द्वानी आएगी, ऐसे में कांग्रेस की तैयारियां पूरी हैं, उन्होंने कहा की उत्तराखंड की जनता डबल इंजन सरकार में पूरी तरह से पीसकर रह गई है।प्रदेश का युवा लगातार बेरोजगार होता जा रहा है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है, वहीं भ्रष्टाचार भी लगातार बढ़ रहा है, कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुट चुकी है और इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में अपनी वापसी करेगी। 
वही बैठक में मौजूद रहे उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, रणजीत रावत ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को धराशायी करने का कार्य करेगी, क्योंकि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के झूठ को समझ चुकी है । वही रणजीत रावत ने कहा कि इस बार मोदी मैजिक जनता के सामने पूरी तरह से फेल हो चुका है, इसलिए 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जितना तय है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties