हॉट सीट लालकुआं में पिछले दो दिनों में कांग्रेस ने भाजपा पर अपनी बढ़त बना ली है। लगातार भाजपा को दो झटके देने के बाद कांग्रेस आगे बढ़ गई है.
लालकुआं. उत्तराखंड की वीआईपी सीट बन चुकी लालकुआं विधानसभा में इन दिनों मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव का दिन करीब आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक माहौल भी गर्म आता जा रहा है. जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत मैदान में है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मोहन बिष्ट पर दांव लगाया है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. जबकि दोनों ही पार्टियों के एक एक प्रत्याशी बागी के रूप में निर्दलीय नामांकन कर चुके हैं. उन्होंने भी चुनाव में जान फूंक रखी है.
चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. हाल ही में कांग्रेस ने भाजपा के खेमे में सेंध लगाई है. एक के बाद एक कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया है. भाजपा ना तो डैमेज कंट्रोल कर पा रही है, ना ही कांग्रेस के इस तोड़ का जवाब दे पा रही हैं.
हॉट सीट लालकुआं में पिछले दो दिनों में कांग्रेस ने भाजपा पर अपनी बढ़त बना ली है। लगातार भाजपा को दो झटके देने के बाद कांग्रेस आगे बढ़ गई है. लाल कुआं के गौरापड़ाव में तीन पानी क्षेत्र में महेश नेगी ने कांग्रेस में जॉइनिंग की थी। इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी सहित चार बीडीसी मेंबर अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो गए। वहीं कई ग्राम प्रधान और भाजपा नेता भी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।
14 फरवरी से पहले कौन अपने कुनबे को बड़ा करता है. यह देखना दिलचस्प होता जा रहा है. अभी तक चुनाव प्रचार प्रसार में पिछड़ती हुई कांग्रेस ने भाजपा से बढ़त बना ली है।