कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता के भाजपा में जाने की चर्चा ज़ोरो पर

राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे दल में सेंध लगा रही है. और अगर यह सेंधमारी कामयाब हो जाती है तो कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.

कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता के भाजपा में जाने की चर्चा ज़ोरो पर
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में जैसे-जैसे मौसम ठंडा हो रहा है, वैसे-वैसे राजनीति का तापमान बढ़ रहा है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे दल में सेंध लगा रही है. और अगर यह सेंधमारी कामयाब हो जाती है तो कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसे लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. हालांकि भाजपा और किशोर उपाध्याय ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालाँकि दोनों तरफ से इस मामले में चुप्प्पी साधी हुई है. वहीं सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली 4 दिसंबर की देहरादून रैली में कांग्रेस के कुछ बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. 

विधानसभा चुनाव नजदीक है और कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हल्द्वानी यूथ कांग्रेस में पदाधिकारियों के इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर प्रदेश नेतृत्व किशोर उपाध्याय के बयानों से हलकान है।

हाल ही में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय 2017 में कांग्रेस को मिली हार का ज़िक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपने निशाने पर लिया था. जिसके बाद कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने किशोर उपाध्याय पर टिप्पणी करते हुए उन्हें नसीहत के साथ चेतावनी भी दी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों बड़े नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties