हल्द्वानी विधानसभा से सुमित हृदयेश को कांग्रेस आलाकमान की ने प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में शुमार दीपक बल्यूटिया ने उन्हें बधाई दी है.
हल्द्वानी विधानसभा सीट कुमाऊँ की सबसे हॉट सीट मानी जाती है. इसलिए यहाँ के उम्मीदवार का चयन भी सोच समझ कर किया जाता है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की जिसमे सुमित हृदयेश को हल्द्वानी का उम्मीदवार बनाया गया है. सुमित के टिकट होने पर पिछले काफी समय चल रही हवाई बातों पर विराम लग गया है.
59 विधानसभा हल्द्वानी से सुमित हृदयेश को कांग्रेस आलाकमान की ने प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में शुमार दीपक बल्यूटिया ने उन्हें बधाई दी है. प्रदेश प्रवक्ता ने सुमित हृदयेश को प्रत्याशी घोषित करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है तथा कांग्रेस पार्टी ने जो बेहतर समझा व निर्णय लिया है।